ट्रम्प से मुलाक़ात के बाद, ब्राज़ील के राष्ट्रपति पर कोरोना से संक्रमित होने का संदेह
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और कोरोना वायरस से संक्रमित अपने एक सहयोगी से मुलाक़ात के बाद, ब्राज़ील के राष्ट्रपति पर भी कोरोना से संक्रमित होने का संदेह जताया जा रहा है।
ब्राज़ील के अख़बार स्टाडाओ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस देश के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने पिछले शनिवार को ट्रम्प से मुलाक़ात की थी, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने की संभावना के मद्देनज़र, उन्हें निगरानी में रखा गया है।
बोलसोनारो की ट्रम्प से मुलाक़ात के दौरान, ब्राज़ील के दूरसंचार मंत्री फ़ैबियो वजंगारतेन भी मौजूद थे, जो कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन उनके टेस्ट के रिज़ल्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ब्राज़ील के विकास मंत्री रोजेरियो मारिन्हो ने गुरुवार को घोषणा की थी कि स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति बोलसोनारो की अमेज़न की यात्रा रद्द कर दी गई है।
हालांकि ब्राज़ील सरकार ने ट्रम्प से मुलाक़ात के दौरान दूरसंचार मंत्री के कोरोना से संक्रमित होने के संदेह तथा बोलसोनारो की यात्रा रद्द किए जाने का खंडन किया है। msm