आपको अवश्य याद होगा कि पिछले कार्यक्रम में हमने मोहम्मद अब्दो और रज़ा रशीद के दृष्टिकोणों के अनुसार मुसलमानों के मध्य फूट पड़ने और कमज़ोर होने के कारणों और उनसे मुकाबले के मार्गों की चर्चा की थी और हमने इस बात की ओर संकेत किया कि सैयद जमालुद्दीन असदाबादी की भांति मोहम्मद अब्दो इस्लामी जगत में फूट का एक महत्वपूर्ण कारण शीया-सुन्नी धार्मिक मतभेद को मानते थे और प्रसिद्ध पुस्तक नहजुल बलाग़ा की एक व्याख्या लिखकर उन्होंने शीया-सुन्नी धार्मिक मतभेदों के समाधान की दिशा में इस्लामी जगत में एकता का दृष्टि