Jan २३, २०२१ १४:३९ Asia/Kolkata

क़ुरआन ईश्वरीय चमत्कार-794

«یَا أَیُّهَا النَّاسُ اذْکُرُوا نِعْمَتَ اللَّـهِ عَلَیْکُمْ هَلْ مِنْ خَالِقٍ غَیْرُ اللَّـهِ یَرْزُقُکُم مِّنَ السَّمَاءِ وَالْأَرْضِ  لَا إِلَهَ إِلَّا هُوَ  فَأَنَّى تُؤْفَکُونَ» (3) «وَإِن یُکَذِّبُوکَ فَقَدْ کُذِّبَتْ رُسُلٌ مِّن قَبْلِکَ  وَإِلَى اللَّـهِ تُرْجَعُ الْأُمُورُ (4)

हे लोगो! तुम पर ईश्वर की जो अनुकम्पा है, उसे याद रखो। क्या ईश्वर के सिवा कोई और रचयिता है, जो तुम्हें आकाश और धरती से रोज़ी देता हो? उसके सिवा कोई पूज्य नहीं। तो तुम किस प्रकार भटके चले जा रहे हो? (35:3) और (हे पैग़म्बर!) अगर वे आपको झुठलाते हैं तो आपसे पहले भी कितने ही पैग़म्बर झुठलाए जा चुके हैं। और सारे मामले अंततः ईश्वर ही की ओर पलटाए जाएंगे। (35:4)

 

یَا أَیُّهَا النَّاسُ إِنَّ وَعْدَ اللَّـهِ حَقٌّ  فَلَا تَغُرَّنَّکُمُ الْحَیَاةُ الدُّنْیَا وَلَا یَغُرَّنَّکُم بِاللَّـهِ الْغَرُورُ (5)

हे लोगो! निश्चय ही ईश्वर का वादा सच्चा है। अतः सांसारिक जीवन तुम्हें धोखे में न डाले और न ही वह बड़ा धोखेबाज़ (शैतान) ईश्वर के बारे में तुम्हें धोखा देने पाए। (35:5)

 

إِنَّ الشَّیْطَانَ لَکُمْ عَدُوٌّ فَاتَّخِذُوهُ عَدُوًّا  إِنَّمَا یَدْعُو حِزْبَهُ لِیَکُونُوا مِنْ أَصْحَابِ السَّعِیرِ(6)

हे लोगो! निश्चित रूप से शैतान तुम्हारा शत्रु है। अतः तुम भी उसे अपना दुश्मन ही समझो। वह तो अपने गुट वालों को (अपने मार्ग पर) केवल इस लिए बुला रहा है कि वे नरक वालों में शामिल हो जाएँ। (35:6)

 

टैग्स