Jan २३, २०२१ १६:१५ Asia/Kolkata

क़ुरआन ईश्वरीय चमत्कार-806

وَلَوْ يُؤَاخِذُ اللَّهُ النَّاسَ بِمَا كَسَبُوا مَا تَرَكَ عَلَى ظَهْرِهَا مِنْ دَابَّةٍ وَلَكِنْ يُؤَخِّرُهُمْ إِلَى أَجَلٍ مُسَمًّى فَإِذَا جَاءَ أَجَلُهُمْ فَإِنَّ اللَّهَ كَانَ بِعِبَادِهِ بَصِيرًا (45)

और अगर ईश्वर लोगों को उनकी करतूतों पर पकड़ता तो इस धरती पर किसी भी जीव को न छोड़ता लेकिन वह उन्हें एक नियत समय तक मोहलत देता है, फिर जैसे ही उनका नियत समय आ जाता है तो (वह उन्हें दंडित करता है) निश्चय ही ईश्वर अपने बन्दों को अच्छी तरह देखने वाला है।

टैग्स