Oct ०८, २०२३ १८:५९ Asia/Kolkata
  • इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भारतीय श्रद्धालुओं के लिए क्या आसान होगा कर्बला का सफ़र?

पूरी दुनिया में शिया मुसलमानों की सबसे बड़ी तमन्ना जहां पवित्र हज पर जाना होता है तो वहीं पवित्र नगर कर्बला में स्थित इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े की ज़ियारत के लिए भी उतनी ही तड़प उनके दिल में होती है। लेकिन हर दिन बढ़ती मंहगाई की वजह से आज भी ऐसे बहुत सारे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वाले हैं जो कर्बला जाने में अक्षम हैं।

भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऐसे ख़बरें आ रही हैं कि साग़र मेहदी नाम के एक भारतीय श्राद्धालु ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के ऐसे सभी भारतीय श्रद्धालुओं की इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। महंगे होटल, महंगे फ्लाइट के टिकट और कारवान संचालकों की ओर से भारी पैसों की मांगों पर कंट्रोल करने के लिए कई योजना पर काम कर रहे हैं। मिली सूचना के अनुसार, साग़र मेहदी को इन सारे मुद्दों पर चर्चा के लिए भारतीय श्रद्धालुओं का प्रतिनिधि बनाकर इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ भेजा गया है। जहां वह वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह सीस्तानी से मुलाक़ात करके इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सेव वक़्फ़ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट और तहलका टुडे के एडिटर रिज़वान मुस्तफ़ा, बीच में मौलाना आग़ा अशरफ अली ग़रवी और दाएं श्री साग़र मेहदी। 

बता दें कि भारत से हज़ारों की संख्या में शिया मुसलमानों के साथ-साथ सुन्नी मुसलमान और हिन्दू अज़ादार भी हर वर्ष कर्बला जाते हैं। कथा वाचक मुरारी बाबू भी अपने अनुनाइयो के साथ पवित्र नगर कर्बला जाने की तमन्ना रखते हैं। उन्होंने इस बारे में कई बार अपने भाषणों में कहा है। वहीं श्री श्री रवि शंकर पवित्र नगर कर्बला और नजफ़ की ज़ियारत पर जा चुके हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स