May ०२, २०२२ ०८:५१ Asia/Kolkata
  • क़तर नरेश और ओमान के सुलतान ने ईरानी राष्ट्रपति को फ़ोन पर दिया ख़ास संदेश

क़तर नरेश और ओमान के सुलतान ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति को ईदे फ़ित्र के आगमन पर ईरानी राष्ट्र और सरकार को मुबारकबाद पेश की है। बता दें कि ईरान में मंगलवार को ईद मनाई जाएगी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और ओमान के सुलतान हैसम बिन तारिक़ आले सईद के बीच सोमवार को टेलीफ़ोनी वार्ता हुई। इस मौक़े पर जहां राष्ट्रपति रईसी ने ओमानी राष्ट्र की अधिक प्रगति और तरक़्की की कामना की वहीं ओमान के सुलतान के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी दुआ और कामना की। इस बीच ओमान के सुलतान ने ईदे फ़ित्र के आगमन पर ईरानी राष्ट्र और राष्ट्रपति को मुबारकबाद पेश की। ओमान के सुलतान हैसम बिन तारिक़ आले सईद ने टेलीफ़ोनी वार्ता के दौरान ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी को ओमान की यात्रा का निमंत्रण भी दिया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी

वहीं क़तर नरेश शेख़ तमीम बिन हमद बिन ख़लीफ़ा आले सानी ने भी इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सयैद इब्राहीम रईसी के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता की। क़तर नरेश ने भी ईदुल फ़ित्र के आगमन पर जहां ईरानी राष्ट्र और राष्ट्रपति को मुबारकबाद पेश की वहीं उन्होंने दुनिया भर के मुसलमानों के विकास और सुरक्षा के लिए भी दुआ की। इस मौक़े पर राष्ट्रपति रईसी ने रमज़ान के पवित्र महीने में सभी मुसलमानों की इबादतों के क़बूल होने की कामना करते हुए क़तर और ओमान के राष्ट्राध्यक्षों और जनता को ईद के आगमन पर मुबारकबाद पेश किया और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि पूरे इस्लामी जगत में शांति और सुरक्षा बनी रहे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स