Aug ११, २०२२ १०:०९ Asia/Kolkata
  • कोई भौगोलिक परिवर्तन स्वीकार नहीं

राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने आर्मीनिया के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोनी वार्ता में कहा है कि ईरान क्षेत्र में कोई भौगोलिक परिवर्तन स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि तेहरान कोई भी भौगोलिक परिवर्तन स्वीकार नहीं करेगा और काकेशिया के क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित करने और विकास के लिए समस्त संभावनाओं का प्रयोग करने के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियान के साथ बुधवार को होने वाली टेलोफोनी वार्ता में दोनों देशों के संबंधों को गहन और एतिहासिक बताया और तेहरान तथा ईरवान के मध्य होने वाली आर्थिक सहकारिता के स्तर में वृद्धि पर बल दिया।

राष्ट्रपति ने पिछले दिनों काकेशिया के क्षेत्र में होने वाली लड़ाइयों की संकेत किया और कहा कि संघर्षविराम पर हस्ताक्षर करने वाले तीनों पक्षों का कटिबद्ध रहना और शेष रह गये मामलों का वार्ता और कूटनयिक मार्गों द्वारा समाधान करना काकेशिया क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित करने का बेहतरीन मार्ग है।

आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच जो हालिया युद्ध हुआ था उसके बारे में आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियान ने इस टेलीफोनी वार्ता में विस्तृत रिपोर्ट दी। इसी प्रकार आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने तेहरान-ईरवान संबंधों में विस्तार पर प्रसन्नता जताई और दोनों देशों के मध्य ट्रांज़िट को सुगम बनाने और सहयोग के स्तर में और वृद्धि हेतु आर्मीनिया की तत्परता की घोषणा की। MM

 हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स