Nov ०२, २०२२ १४:१७ Asia/Kolkata

आर्मीनिया के प्रधान मंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि आर्मेनिया के प्रधान मंत्री की तेहरान यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को विस्तृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ होगी।

मंगलवार को, आर्मीनिया के प्रधान मंत्री निकोल पाशिनियान एक उच्चस्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी से मुलाकात की।

आर्मीनिया के प्रधानमंत्री का यह दूसरा तेहरान दौरा है इससे पहले वह राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के शपथग्रहण समारोह में भाग ले चुके हैं।

राष्ट्रपति ने बताया कि पिछले महीनों में तेहरान-येरवान के बीच व्यापारिक संबंधों में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनका कहना था कि हमने वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापारिक आदान-प्रदान के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान दिया और दोनों देशों के बीच व्यापारिक आदान प्रदान को 3 अरब डालर तक पहुंचाने  पर चर्चा की जो दोनों देशों के अधिकारियों की इच्छा से काफ़ी हद तक संभव है।

आर्मीनिया के प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा के दौरान, दोनों देशों के अधिकारियों ने ऊर्जा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग पर एक सहमति नोट पर हस्ताक्षर किए जिसमें दोनों देशों के बीच 2031 तक गैस और बिजली विनिमय का विस्तार करने पर सहमति हुई।

भू-राजनीतिक और पड़ोसी होने के नाते ईरान और आर्मेनिया ने पिछले एक साल में संबंधों का विस्तार करने और दक्षिण काकेशिया में शांति स्थापित करने की कोशिश करने के उद्देश्य से राजनयिक वार्ता को एजेंडे में रखा है।

पिछले सप्ताह ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की येरेवन यात्रा और आर्मेनिया के प्रधान मंत्री की हालिया ईरान यात्रा इन राजनयिक प्रयासों और दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास पर बल देने की एक अहम मिसाल है।

इन दोनों देशों के बीच लगभग 35 किलोमीटर की एक आम सीमा है जिसे ईरान और यूरेशिया क्षेत्र और यूरोप के बीच संचार मार्ग माना जा सकता है, परिवहन गलियारों को मज़बूत करने का भी एक विशेष स्थान समझा जाता है।

ईरान की बंदरगाहें विशेषकर दक्षिण में स्थित चाबहार बंदरगाह, आर्मीनिया सहित अन्य देशों के साथ व्यापारिक लेन देन के लिए बेहतरीन क्षमता से संपन्न है।

ईरान में आर्मीनिया के राजदूत आर्सेन अवाकियान के अनुसार चाबहार बंदरगाह, ईरान, आर्मीनिया और भारत के बीच संबंधों को विस्तृत करने का बेहतरीन साधन है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान और आर्मीनिया ने ईरान-आर्मीनिया गैस पाइपलाइन, बिजली आदान प्रदान और वाणिज्यिक सहयोग, कृषि, निर्माण और औद्योगिक उत्पादों के निर्यात के माध्यम से आपस में सफल सहयोग किया है।

काकेशिया के मामलों के विशेषज्ञ सैयद मुहम्मद रज़ा दमावंदी व्यापारिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए दोनों देशों के लक्ष्य निर्धारण का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ऐसा लगता है कि पाशिनियान की तेहरान यात्रा सिर्फ़ एक राजनयिक यात्रा और संवाद से अधिक है क्योंकि परिस्थितियों को देखते हुए विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की येरेवन यात्रा के तुरंत बाद होने वाली यह यात्रा दोनों देशों द्वारा गंभीर निर्णयों का संकेत दे रही है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स