फ़िलिस्तीन संकट 7 अक्तूबर से नहीं बल्कि पिछले 75 वर्षों से चला आ रहा हैः ईरान 
(last modified Mon, 01 Jan 2024 09:03:23 GMT )
Jan ०१, २०२४ १४:३३ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन संकट 7 अक्तूबर से नहीं बल्कि पिछले 75 वर्षों से चला आ रहा हैः ईरान 

अब्दुल्लाहियान कहते हैं कि फ़िलिस्तीन के संकट में ब्रिटेन की बहुत ही स्पष्ट भूमिका रही है।

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों की भूमि के अतिग्रहण और उनके जातीय सफ़ाए में ब्रिटेन की भूमिका बहुत ही स्पष्ट है। 

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड कैमरून से टेलिफोनी वार्ता की।  इस वार्ता में उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन संकट 7 अक्तूबर को शुरू नहीं हुआ बल्कि यह पिछले 75 वर्षों से चला आ रहा है। 

ईरान के विदेशमंत्री का कहना था कि हम आशा करते हैं कि क्षेत्रीय परिवर्तनों और द्विपक्षीय संबन्धों के बारे में यथार्थवादी और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए ब्रिटेन, संबन्धों को बेहतर बनाने में सहायता करेगा। 

इस टेलिफोनी वार्ता में अब्दुल्लाहियान ने ग़ज़्ज़ा और यूक्रेन के बारे में अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों द्वारा अपनाए जाने वाले दोहरे मानदंडों की निंदा की।  उन्होंने कहा कि एसा नहीं हो सकता कि इस्राईल को ग़ज़्ज़ा में जनसंहार करने और जातीय सफाए की अनुमति देकर पूरे क्षेत्र को ख़तरे में डाल दिया जाए और दूसरी ओर लाल सागर में ज़ायोनियों के एक जहाज़ को रोके जाने को आर्थिक सुरक्षा का मुद्दा बनाकर उसकी भर्त्सना की जाए। 

इसी के साथ ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध हमले की धमकी के संदर्भ मेंं कहा कि निश्चित रूप में किसी भी संभावित कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि नेतनयाहू कुछ अधिक बकवास करने लगा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स