Jan ०१, २०२४ १२:०९ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा से जान बचाकर भागने लगे ज़ायोनी सैनिक

फ़िलिस्तीनियों के कड़े प्रतिरोध ने ज़ायोनी सेना की नाक में दम कर रखा है।

ग़ज़्ज़ा में जारी कड़े प्रतिरोध के देखते हुए अवैध ज़ायोनी शासन ने अपनी सेना की पांच बटालियन को क्षेत्र से वापस बुला लिया है।

ज़मीनी युद्ध में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं की कड़ी टक्कर के कारण ज़ायोनी सेना ने अपनी पांच सैन्य टुकड़ियों को ग़ज़्ज़ा से वापस बुला लिया है। 

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार यह फैसला, स्थति की समीक्षा के बाद लिया गया है और एसी संभावना पाई जाती है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर ज़ायोनी, ग़ज़्ज़ा से अपने कुछ और सैन्य बलों को वापस बुलाएगा।  स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ग़ज़्ज़ा के उत्तरी क्षेत्रों जैसे अन्नस्र, अलमक़ूसी, अर्रनतीसी और शाती शरणार्थी शिविर के उत्तरी क्षेत्र से ज़ायोनी सेना ने अपनी कई बटालियन को वापस बुला लिया है। 

बहुत से सैन्य विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह काम ज़ायोनियों ने ग़ज़्ज़ा पर हमलों के परिणामहीन होने की वजह से किया है।  ज़ायोनियों की ओर से ग़ज़्ज़ा से अपनी कई बटालियन को वापस बुलाने की बात एसे में सार्वजनिक हो रही है कि ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता ने रविवार को यह बात स्वीकार की है कि 7 अक्तूबर 2023 के बाद से अबतक इस युद्ध में उसके 506 सैनिक मारे जा चुके हैं। 

बहुत से टीकाकारों का कहना है कि ज़ायोनियों की ओर से अपने सैनिकों के मारे जाने संख्या को कभी भी सही ढंग से पेश नहीं किया जाता बल्कि यह वास्तविक आंकड़ों से बहुत कम होती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स