Feb २४, २०२४ १५:४० Asia/Kolkata
  • अमरीका किस तरह से फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार में शामिल है, हमास के नेता का बड़ा बयान

हमास आंदोलन के वरिष्ठ नेता ओसामा हमदान ने कहा है कि तीसरी बार अमेरिकी वीटो से पता चलता है कि अमेरिकी सरकार ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार में शामिल है।

हमास के नेता ओसामा हमदान ने अल-जज़ीरा को दिए इंटरव्यू में ग़ज़्ज़ा युद्ध के सभी समर्थकों को ज़ायोनी अपराधों में शामिल बताते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा में घटनाओं और अपराधों के लिए ज़िम्मेदार ज़ायोनी कैबिनेट, जो बाइडेन और उनकी सरकार भी है।

हमास के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमेरिकी युद्धक विमान ग़ज़्ज़ा के ऊपर 24 घंटे उड़ान भरते हैं और सीधे ज़ायोनी सेना को जानकारी मुहैया कराते हैं।

ओसामा हमदान ने कहा कि यदि अमेरिका का समर्थन नहीं होता तो उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी में युद्ध, अकाल, भुखमरी और नरसंहार जारी नहीं रहता।

उन्होंने उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी में सात सौ से ज़्यादा लोगों के अकाल और भुखमरी का सामना करने का जिक्र करते हुए कहा कि हम यूएनआरडब्ल्यूए से मांग करते हैं कि वह ज़ायोनी शासन के कार्यों और फ़ैसलों के दबाव में न आये।

ओसामा हमदान ने यह उल्लेख करते हुए कि नेतन्याहू क़ैदियों की अदला-बदली के संबंध में हमेशा संशय का शिकार हैं और कोई समझौता नहीं होने देते, कहा कि नेतन्याहू का व्यक्तिगत लक्ष्य, युद्धविराम के लिए प्रस्तुत सभी प्रस्तावों का खंडन करना है। (AK)

 

टैग्स