Feb २६, २०२४ ११:१६ Asia/Kolkata
  • हमास की ताक़त के आगे झुका इस्राईल, समझौते के लिए भेजा प्रतिनिधिमंडल

ज़ायोनी शासन की युद्ध कैबिनेट ने हमास के साथ बातचीत को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए क़तर में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने को मंज़ूरी दे दी।

अल-अरबी अल-जदीद ने ज़ायोनी टीवी चैनल-12 के हवाले से ख़बर दी है कि दोहा जाने वाले ज़ायोनी प्रतिनिधिमंडल का स्तर, पेरिस सम्मेलन में भाग लेने वाले इस्राईली प्रतिनिधिमंडल से कम होगा।

क़ैदियों की रिहाई के लिए ज़ायोनी शासन और हमास के बीच बातचीत पिछले शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई। ज़ायोनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया ने किया। बैठक में सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स, कतर के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अतिया और मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामिल ने भाग लिया।

पवित्र रमज़ान के महीने की शुरुआत से पहले पेरिस बैठक में संभावित सहमति बनने की उम्मीद थी। ज़ायोनी मीडिया सूत्रों ने वरिष्ठ इस्राईली अधिकारियों के हवाले से बताया कि पेरिस वार्ता में अच्छी प्रगति हुई है और इस्राईल के टीवी चैनल 12 ने वार्ता का ब्योरा भी जारी किया।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पहले कहा था कि हम इस्राईली क़ैदियों की रिहाई के लिए बातचीत नहीं करेंगे और हमास को क़ैदियों को बिना शर्त रिहा करना होगा, अन्यथा हम क़ैदियों को रिहा करने के लिए सैन्य कार्रवाई करेंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स