Aug ३१, २०२२ १४:३२
दो दिनों के ख़ूनी संघर्ष के बाद बग़दाद में अब शांति देखने को मिल रही है, यह शांति टीवी पर आकर सद्र धड़े के प्रमुख मुक़्तदा सद्र द्वारा की गई शांति की अपील, हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की उनके द्वारा की गई आलोचना और सद्र द्वारा इराक़ की जनता से माफ़ी मांगा जाना, का नतीजा माना जा रहा है .. मुक़्तदा सद्र कहते हैं कि इराक़ी जनता से माफ़ी मांगता हूं, अब यह कोई आंदोलन नहीं रहा है, क्योंकि अब यह शांतिपूर्ण नहीं रहा है। इन हिंसक प्रदर्शनों की वजह से सबसे ज़्यादा आम लोगों को ही नुक़सान पहुंचा है, कुछ लोग ...