Mar ०५, २०१७ ०१:३२ Asia/Kolkata
  • इस्राईलियों को अपने अधिकारियों से अधिक हसन नसरुल्लाह की बातों पर विश्वास है

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदलोन हिज़्बुल्लाह की केन्द्रीय परिषद के एक सदस्य ने कहा है कि सीरिया और इराक़ में तकफ़ीरियों की साज़िश नाकाम हो गई है।

हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ नेता नबील क़ाऊक़ ने शनिवार को कहा कि लेबनानी सेना की सहायता से हिज़्बुल्लाह ने देश में आतंकवाद को फैलने नहीं दिया और सीरिया संकट से लेबनान को नुक़सान पहुंचाने की इस्राईल की योजना को विफल बना दिया।

शेख़ क़ाऊक़ ने कहा कि लेबनानी जनता इस्राईल की धमकियों से नहीं डरती है।

हिज़्बुल्लाह के नेता का कहना था कि अब ख़ुद इस्राईली अपने अधिकारियों की बिना सिर पैर की बातों पर विश्वास नहीं करते हैं, इसके विपरीत वे हिज़्बुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरुल्लाह की बातों को गंभीरता से लेते हैं। msm

टैग्स