Jul २४, २०१७ १६:४१ Asia/Kolkata

पर्वतीय क्षेत्र अर्साल की स्ट्रैटिजिक नज़र से अहम घाटी आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद हुयी, वीडियो

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के जियालों ने सीरिया की सीमा पर आतंकवादियों के ख़िलाफ़ ताज़ा सफलता हासिल करते हुए पर्वतीय क्षेत्र अर्साल की बहुत ही अहम घाटी को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

हिज़्बुल्लाह की ऑप्रेशन कमान्ड के मीडिया ब्यूरो ने सोमवार को स्ट्रैटिजिक दृष्टि से बहुत ही अहम अलख़ैल घाटी पर फिर से नियंत्रण का एलान किया। यह घाटी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट जिबहत फ़त्हुश्शाम की गढ़ समझी जाती थी। यह तकफ़ीरी आतंकवादी गुट पहले नुस्रा फ़्रंट के नाम से जाना जाता था।

हिज़्बुल्लाह के जियालों ने कई दिशाओं से आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए यह सफलता हासिल की।

हिज़्बुल्लाह के जियालों ने सीरियाई सेना की टुकड़ी के साथ मिल कर लेबनान-सीरिया सीमा से आतंकियों को खदेड़ने के लिए शुक्रवार को कार्यवाही शुरु की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, जंग के मैदान में हिज़्बुल्लाह बड़ी तेज़ी से सफलता हासिल करता जा रहा है। रविवार को हिज़्बुल्लाह के जियालों ने पर्वतीय क्षेत्र अर्साल की अलक़ुवैनी और शुबा अलक़ला घाटियों को फिर से अपने नियंत्रण में कर लिया। इस कार्यवाही में अब तक हिज़्बुल्लाह के 19 जियाले शहीद और 143 आतंकी ढेर हुए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिज्बुल्लाह तकफ़ीरी आतंकियों के नियंत्रण वाले इलाक़े पर अगली कार्यवाही करेगा। (MAQ/N)

टैग्स