पवित्र क़ुरआन का अनादर करने वालों को शिया युवओं ने दिया बड़ी ख़ूबसूरती से जवाब!
स्वीडन में पवित्र क़ुरआने करीम का अनादर करने वालों को डच के शिया युवाओं ने बड़ी ख़ूबसूरती से जवाब देते हुए हेग शहर में यूरोपीय जनता के लिए क़ुरआने मजीद की प्रदर्शनी का आयोजन किया।
समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, पवित्र क़ुरआन का अनादर करने वालों को यूरोपी में रहने वाले शिया युवाओं ने कुछ अलग हटकर जवाब दिया है। शिया युवाओं ने रविवार को यूरोपीय जनता के लिए पवित्र क़ुरआने मजीद की प्रदर्शनी आयोजित की। यह प्रदर्शनी हेग शहर के सबसे सांस्कृतिक क्षेत्र, द हेग की सेंट्रल लाइब्रेरी, सिटी कॉन्फ्रेंस सेंटर और हेग सिनेमा हाउस के बीच के क्षेत्र में आयोजित की गई थी। इस प्रदर्शनी की सबसे ख़ास बात यह थी कि शिया युवाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में मूल रूप से यूरोपीय लोगों ने भाग लिया।
हेग शहर में क़ुरआने करीम के संबंध में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में, विभिन्न प्रकार की पवित्र क़ुरआन की प्रतियों के अलावा, दुनिया भर से एकत्रित की गई पवित्र क़ुरआन की तस्वीरें और साथ ही साथ डच और अंग्रेज़ी भाषा में पवित्र क़ुरआन के अनुवाद प्रदर्शित किया गया। इससे अतिरिक्त दुनिया भर के प्रसिद्ध क़ुरआन के क़ारियों की आवाज़ों में आम लोगों को क़ुरआन की आयतों को सुनाया गया और साथ में उसका अनुवाद करके उन्हें उस आयत के बारे में बताया गया। याद रहे कि 15 अप्रैल को डेनमार्क की दक्षिणपंथी "हार्ड लाइन" पार्टी के नेता रैस्मस पालुडैन ने पवित्र क़ुरआन की एक प्रति को आग लगाकर उसका अनादर किया था। इस घटना के बाद जहां स्वीडन के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी थी वहीं दुनिया भर के देशों ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए