Sep १३, २०२२ १९:१२ Asia/Kolkata
  • आर्मीनिया के 49 सैनिक मारे गए

आज़रबाइजान गणराज्य के सैनिकों के साथ झड़पों में आर्मीनिया के 49 सैनिक मारे गए हैं।

आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशीनियान ने बताया है कि सीमा पर हमारे 49 सैनिक मारे गए हैं।

आर्मीनिया की संसद में बोलते हुए इस देश के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज़रबाइजान के सैनिकों ने सोमवार की रात सीमा पर हमला कर दिया।  इस हमले में हमारे 49 सैनिक मारे गए।  उन्होंने कहा कि सीमा पर होने वाली झड़पें जारी हैं किंतु झड़पों की तीव्रता में कमी आई है।

इससे पहले आज़रबाइजान गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके आर्मीनिया के सैनिकों को कल होने वाली झड़प का ज़िम्मेदार बताया।

इस बयान में कहा गया है कि आर्मीनिया की ओर से जो यह कहा जा रहा है कि आज़रबाइजान के सैनिकों ने आम लोगों और असैन्य ठिकानों पर हमले किये तो इसमे बिल्कुल भी सच्चाई नहीं पाई जाती।  आज़रबाइजान ने अपने मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या का कोई उल्लेख नहीं किया है।

याद रहे कि इससे पहले सन 2020 में नगार्नो-काराबाख़ के मुद्दे को लेकर आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच कई दिनों तक युद्ध हुआ था।  इसमे दोनो ही पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स