Oct २३, २०२२ १०:५८ Asia/Kolkata
  • कनाडा ने समूचे देश में प्रतिबंध लगा दिया

कनाडा ने समूचे देश में हथियारों के साथ में रखने, लेकर चलने, खरीदने और बेचने सब पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार कनाडा की सरकार हथियारों पर प्रतिबंध लगाकर देश के भीतर हिंसा को कम करने का प्रयास कर रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इस देश के लोग न तो हथियारों का क्रय- विक्रय कर सकते हैं और न ही दूसरे देशों से कनाडा में नया हथियार ला सकते हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने हथियारों पर प्रतिबंध का सुझाव टेक्सास में 19 छात्रों के मारे जाने के बाद पहली बार दिया था। कनाडा के प्रधानमंत्री ने हथियारों पर प्रतिबंध के प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस देश के लोगों को इस बात का अधिकार है कि वे अपने घरों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों पर अपनी सुरक्षा का आभास करें।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि समूचे कनाडा में साथ में लेकर चलने वाले हथियारों से हिंसा में वृद्धि के बाद हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने समाजों में इस प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध लगा दें और अपने बच्चों को सुरक्षित बनायें। MM

 

टैग्स