अलअज़हर ने की पाकिस्तान में चर्च पर हमले की निंदा
(last modified Fri, 18 Aug 2023 10:17:16 GMT )
Aug १८, २०२३ १५:४७ Asia/Kolkata
  • अलअज़हर ने की पाकिस्तान में चर्च पर हमले की निंदा

मिस्र के अलअज़हर इस्लामी शिक्षा केन्द्र ने पाकिस्तान में गिरजाघरों पर किये गए हमलों की कड़ी निंदा की है। 

रश्या टुडे के अनुसार अलअज़हर ने गुरूवार को एक बयान जारी करके इस प्रकार के काम को अपराध बताया है। 

इस बयान में हमले की निंदा करते हुए इसमें लिप्त अतिवादियों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही की मांग की गई है।  बयान में कहा गया है कि हम अतिवाद के विरुद्ध हैं।  अलअज़हर के बयान के अनुसार पवित्र क़ुरआन का आदेश है कि मुसलमानों और ग़ैर मुसलमानों के उपासना स्थलों को सुरक्षित रखा जाए और उनके विरुद्ध कार्यवाही न की जाए। 

चर्च पर हमला करने वालों ने वैसा ही काम किया है जैसे पवित्र क़ुरआन का अनादर करने वालों ने किया क्योंकि यह वे काम हैं जो धर्म, क़ानून और नैतिकता के विरुद्ध हैं। 

अलअज़र के बयान में जिस प्रकार से गिरजाघर पर आक्रमण करने वालों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही करने की बात कही गई है वहीं पर यह भी कहा गया है कि इसी प्रकार का काम उन लोगों के विरुद्ध भी किया जाना चाहिए जिन्होंने पवित्र ग्रंथ क़ुरआन का अनादर किया है। 

ज्ञात रहे कि बुधवार को पाकिस्तानी अधिकारियों से यह बात सुनने को मिली थी कि इस देश में इसाई लोगों ने इस्लामी आस्थाओं का अनादर किया है।  जैसे ही यह ख़बर आम हुई कुछ लोगों ने स्थानीय गिरजाघरों पर हमले किये।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स