Dec १५, २०२३ १९:४६ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के लिए विदेशी सहायता अब समाप्त होती जा रही हैः रूस   

रूस का मानना है कि की आकांक्षाओं को पूरा करने में यूक्रेन विफल रहा है इसलिए अब उसकी विदेशी आर्थिक सहायता कम होती जा रही है।

रूस के विदेशमंत्री का कहना है कि पश्चिम को अब यूक्रेन युद्ध के गतिरोध को समझना चाहिए। 

सरगेई लावरोफ ने पश्चिम विशेषकर अमरीका की ओर से यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता में आने वाली कठिनाइयों का उल्लेख किया।  उन्होंने कहा कि अब पश्चिम विशेषकर अमरीका को उस युद्ध में आने वाले गतिरोध को समझना चाहिए जो उन्होंने शुरू करवाया था। 

बेलारूस के अपने समकक्ष के साथ भेंट के बाद रूस के विदेशमंत्री ने कहा कि इस समय अमरीका और पश्चिम को यह बात समझ में आ रही है कि यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने में उनको किस तरह की परेशानियां आ रही हैं।  यहसब इसलिए है क्योंकि यूक्रेन ने उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया।  वह इसमें विफल रहा। 

लावरोफ ने कहा कि कुछ पश्चिमी देशों के नेता, मास्को के साथ वार्ता के लिए लगातार सिग्नेल भेज रहे हैं।  वे अब यूक्रेन की स्थति तथा यूरोप की सुरक्षा के बारे में बात करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि युद्ध जितना बढ़ता जाएगा, वार्ता की संभावना उतनी ही कम होती जाएगी। 

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने गुरूवार को एक बैठक में कहा था कि यूक्रेन की सहायता करने वाले देशों में इस सहायता को आगे जार रखने को लेकर उदासी दिखाई दे रही है।  एसे में लगता है कि यूक्रेन के लिए विदेशी सहायता अब समाप्त होने जा रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स