Jul ०७, २०१८ २०:५६ Asia/Kolkata
  • नवाज़ शरीफ़ सहित उनकी बेटी और दामाद के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी

पाकिस्तान के न्यायालय ने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, उनकी बेटी मरियम नवाज़ और दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन सफ़दर के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस देश की विशेष अदालत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन सभी आरोपियों को गरिफ़्तार करके न्यायलय में पेश किया जाए। अदालत से जारी गिरफ़्तारी वारंट के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए कमर कसना शुरू कर दी है। इस्लामाबाद के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम क़ानूनी प्रक्रिया के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी व दामाद की गिरफ़्तारी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की विशेष अदालत ने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (एन) के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 वर्षों की सज़ा सुनाई है जबकि उनकी बेटी मरयम नवाज़ को 7 वर्ष और नवाज़ शरीफ़ के दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफ़दर को एक साल क़ैद की सज़ा सुनाई है।

इस बीच नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरयम नवाज़ ने लंदन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनका परिवार न्यायल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने पर विचार विमर्श कर रहा है और उनके वकील,  सभी क़ानूनी पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह और उनके पिता मियां नवाज़ शरीफ़ गिरफ़्तारी वारंट के बावजूद दस दिन के अंदर पाकिस्तान लौट जाएंगे। (RZ)

 

टैग्स