Sep ११, २०१८ १८:२३ Asia/Kolkata

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पत्नी बेग़म कुलसूम नवाज़ का लंबी बीमारी के बाद 68 वर्ष की आयु में मंगलवार को लंदन में निधन हो गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुलसूम नवाज़ का लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2014 से इलाज चल रहा था और मंगलवार की सुबह उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था, वह गले के कैंसर से पीड़ित थीं और इसका पता अगस्त 2017 में चला था। नवाज़ शरीफ़ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ ने बेग़म कुलसूम नवाज़ के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि मेरी भाभी और मियां नवाज़ शरीफ़ की पत्नी बेग़म कुलसूम नवाज़ अब इस दुनिया में नहीं रहीं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने ख़बर दी है कि जेल में क़ैद नवाज़ शरीफ़ उनकी बेटी और उनके दामाद को बेग़म कुलसूम नवाज़ के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ नवाज़ शरीफ़, मरियम शरीफ़ और कैप्टन सफ़दर को जेल के एक ख़ास कमरे में बैठाया गया है ताकि वह लंदन में अपने परिवार के लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपर्क में रह सकें।

दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पत्नी के निधन पर इस देश के प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना अध्यक्ष क़मर जावेद बाजवा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों एवं हस्तियों ने बेग़म कुलसूम नवाज़ के निधन पर शोक जताया है और नवाज़ शरीफ परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

उल्लेखनीय है कि नवाज़ शरीफ़ की बेग़म कुलसूम नवाज़ से शादी वर्ष 1971 में हुई थी। इस बीच नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। नवाज़ शरीफ़ को 10 साल की क़ैद और मरियम को 7 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है, जबकि नवाज़ शरीफ़ के दामाद भी एक वर्ष की क़ैद की सज़ा काट रहे हैं। तीनों लोग फिलहाल, रावलपिंडी सेंट्रल जेल में बंद हैं। नवाज़ शरीफ़ के जेल में रहने के दौरान ही पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे जिसमें उनकी पार्टी को पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी से करारी हार झेलनी पड़ी थी। (RZ)

 

टैग्स