Sep १९, २०१८ १७:४७ Asia/Kolkata
  • नवाज़ शरीफ़ को मिली न्यायालय से बड़ी राहत, जेल से आज़ादी नज़दीक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मिंया मुहम्मद नवाज़ शरीफ़ को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ सहित उनकी बेटी मरयम नवाज और उनके दामाद की सजा रद्द कर दी है।  बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट की बेंच में शामिल जस्टिस अतहर मिनाल्लाह और जस्टिस हसन औरंगजेब ने अपने फैसले में नवाज शरीफ की सजा को रद्द करने का आदेश दिया। इससे पहले कोर्ट ने जिरह के बाद इस मसले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ज्ञात रहे कि एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज केस में जवाबदेही अदालत ने बीती 6 जुलाई को नवाज शरीफ, मरयम नवाज शरीफ और मरियम के पति कैप्टन सफदर को दोषी पाया था।  नवाज शरीफ के परिवार पर लंदन में 4 लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक़ का आरोप है।  पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक पहले नवाज शरीफ ने सरेंडर किया था, जिसके बाद से वे रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं।  नवाज शरीफ़ को दस साल की मरियम नवाज को सात साल और कैप्टन सफदर को एक साल कैद की सजा सुनाई गई थी।  अब इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इस सजा को रद्द कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि एवेनफील्ड प्रोपर्टीज केस में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले नवाज शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को जेल भेजा गया था।

टैग्स