हमने चहार महाल व बख़्तियारी प्रांत की सैर में आपको इस प्रांत के बंजारों से परिचित कराया था और बताया था कि बख़्तियारी बंजारे सर्दी का मौसम पूर्वी ख़ूज़िस्तान के मैदानी क्षेत्रों में और गर्मी का मौसम चहार महाल व बख़्तियारी प्रांत के पश्चिमी क्षेत्रों में बिताते हैं।