Jun १९, २०२१ ०६:५८ Asia/Kolkata
  • वोट की चोट से दुश्मन बिलबिला उठा, उड़ा दी हमले की ख़बर, सुरक्षा बल की शहादत की ख़बर निराधार है, गृहमंत्रालय

इस्लामी गणतंत्र ईरान के गृहमंत्रालय और उससे संबंधित सुरक्षा सूत्रों ने ईरान के सीस्तान व ब्लोचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षाकर्मी की शहादत से संबंधित ख़बर को निराधार क़रार दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सरवान शहर में एक मतदान केन्द्र की सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मी की शहादत के बारे में ख़बर के हवाले से कहा कि सरवान में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और मैं इस प्रकार की किसी भी घटना का कड़ाई से खंडन करता हूं।

उक्त अधिकारी का कहना था कि हमारी जनता अच्छी तरह जानती है कि इस प्रकार की जाली और मनगढ़ंत ख़बर फैलाने का मक़सद जनता को भयभीत करना है ताकि वह चुनावी प्रक्रिया से दूर रहें।

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की कार्यवाहियों और प्रबंधनों के परिणाम में पूरे देश में किसी भी जगह कोई कर्मी शहीद नहीं हुआ।

गृहमंत्रालय के इस सीनियर अधिकारी ने जनता से अपील की है कि वह विदेशी मीडिया की अफ़वाहों पर ध्यान न दें।  (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स