Jun १९, २०२१ १०:५९ Asia/Kolkata
  • लोकतंत्र के दावेदारों की खुली पोल, महिला मतदाता के साथ होती रही हिंसा, पुलिस नदारद,

ब्रिटेन में लोकतंत्र के दावेदारों की ओर से मतदान की प्रक्रिया में रोड़े अटकाने की कोशिशें विफल हो गयीं।

लंदन में तैनात ईरान के कार्यवाहक राजदूत ने बताया कि एक ईरानी महिला वोटर को जो बर्मिंघम के चुनावी क्षेत्र में वोट डालने के इरादे से आई थी, कुछ लोगों ने हिंसा का निशाना बनाया जिसकी क़ानूनी तरीक़े से समीक्षा की जा रही है।

इस घटना से संबंधित वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उक्त महिला को हिंसा का निशाना बना रहे हैं।

ईरान के कार्यवाहक राजदूत सैयद महदी हुसैनी मतीन ने अपने ट्वीट में कहा कि लोकतंत्र के झूठे दावेदार आतंकवाद में लिप्त और विदेशी शक्तियों से जुड़े तत्वों ने बर्मिंघम में एक सम्मानीय महिला को केवल वोट डालने के जुर्म में जो हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है, बुरी तरह मारा पीटा ताकि उक्त महिला अपने मताधिकार का प्रयोग न कर सके।

उन्होंने कहा कि ईरान का दूतावास इस घटना के क़ानूनी आयामों का जाएज़ा ले रहा है।

सैयद महदी हुसैनी मतीन ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के लिए ब्रिटेन में रहने वाले ईरानी नागरिकों के लिए बर्मिंघम में ईरानी दूतावास में पोलिंग स्टेश्न बनाया गया था और लोगों ने बहुत ही जोश व उत्साह के साथ मतदान किया। (AK)

 

टैग्स