Dec १९, २०२१ २०:१४ Asia/Kolkata
  • संरा ने ईरान की दानवीरता का लोहा मान लिया, बांधे तारीफ़ों के पुल

शरणार्थियों के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के हाई कमिश्नर ने कहा है कि ईरान की मज़लूम अफ़ग़ान नागरिकों को शरण देने की दानवीर कार्यवाही प्रशंसनीय है और पलायनकर्ताओं से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, ईरान के साथ खड़ी हैं।  

संयुक्त राष्ट्र संघ के हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रैंडी ने ईरान के सीस्तान व ब्लोचिस्तान प्रांत के क्षेत्र ज़ाबुल के नियातक में अस्थाई कैंपों के निर्माणकार्यों के निरिक्षण के अवसर पर इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान की ओर से शरणार्थियों को शरण देने की दानवीर कार्यवाही प्रशंसनीय है और संयुक्त राष्ट्र संघ, देशों की समस्याओंपर नज़र रखे हुए है।

फ़िलिपो ग्रैंडी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रयास है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाल हो जाए।

शरणार्थियों के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के हाई कमिश्नर फ़िलिपो ग्रैंडी एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ ईरान के सीस्तान व ब्लोचिस्तासन के दौरे पर हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स