Apr २९, २०२२ १२:२५ Asia/Kolkata

पूरे ईरान में विश्व क़ुद्स दिवस पर रैलियां निकाली जा रही हैं।

शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां  “विश्व क़ुद्स दिवस इस्लामी जगत में एकता व जेहाद का चिन्ह, फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता का समर्थन, ज़ायोनी शासन का पतन निश्चित”जैसे नारों के साथ पूरे ईरान में निकाली जा रही हैं।

 

विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां दो साल तक कोरोना की महामारी की वजह से गाड़ियों के ज़रिए निकाली जा रही थीं लेकिन इस साल लोगों की बड़ी संख्या मौजूद है।

शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस की रैली में ईरानी राष्ट्र अपनी भव्य उपस्थिति से पवित्र क़ुद्स की आज़ादी के समर्थन का एलान और अमरीका मुर्दाबाद, इस्राईल मुर्दाबाद, विश्व साम्राज्यवाद व अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनीवाद मुर्दाबाद के नारे के साथ दुनियावालों को बताना चाहता है कि वह फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार व फ़िलिस्तीन के अतिग्रहण की निंदा और आतंकवाद से घृणा करता है।

ईरानी राष्ट्र ने देश में विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियों में भव्य रूप से भाग लेकर एक बार फिर विश्व साम्राज्य और ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ संघर्ष में फ़िलिस्तीनियों का साथ देने का एलान किया।

रिपोर्टें मिल रही हैं कि इस साल दुनिया में 120 देशों में विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां निकाली जा रही हैं।

आज की रैली में ईरानी जनता के साथ साथ देश के बड़े बड़े प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी भी भाग ले रहे हैं और फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता के समर्थन में नारे लगाए तथा अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के अपराधों की भर्त्सना कर रहे हैं।

ईरान में विश्व क़ुद्स की रैलियों को देश-विदेश के लगभग 7 हज़ार पत्रकार कवरेज दे रहे हैं।

रैलियों में भाग लेने वालों के हाथों में ऐसे प्लेकार्ड हैं जिन पर फ़िलिस्तीन के ज़ायोनी शासन द्वारा अतिग्रहण की निंदा और बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के समर्थन में नारे लिखे हुए हैं।

Image Caption

 

इस बीच रिपोर्ट के अनुसार, बहरैन के विभिन्न इलाक़ों, सीरिया की राजधानी दमिश्क़, इराक़ की राजधानी बग़दाद सहित कई शहरों, जॉर्डन की राजधानी अम्मान, भारत की राजधानी दिल्ली सहित अनेक छोटे बड़े शहरों, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित अनेक शहरों, मलेशिया के कुआलालंपूर शहर, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल, रूस की राजधानी मॉस्को और अफ़्रीक़ी देश तन्ज़ानिया की राजधानी दारुस्सलाम तथा केन्या की राजधानी नैरोबी में विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां निकाली जा रही हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स