May ०१, २०२२ १३:२३ Asia/Kolkata
  • ईद का चांद देखने के लिए ईरान में तैनात की जाएंगी 100 विशेषज्ञ टीमें, 17 इस्लामी देशों ने ईद का कर दिया एलान

इस्लामी गणराज्य ईरान में ईदुल फ़ित्र की तैयारी शुरू हो चुकी है। रविवार की शाम पूरे देश में 100 स्थानों पर ईद का चांद देखने के लिए विशेषज्ञों की टीमें तैनात हो जाएंगी।

सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई के कार्यालय में हेलाल कमीशन के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम अलीरज़ा मुवह्हिद नेजाद ने बताया कि देश के विभिन्न भागों में चांद देखने के लिए 100 टीमों को तैनात किया जा रहा है। यह टीमें सूर्यास्त के समय आसमान पर नज़र रखेंगी और इस बात का पता लगाएंगी कि चांद दिखाई दे रहा है या नहीं।

अगर रविवार की शाम चांद नज़र आ जाता है तो सोमवार को ईद होगी।

दूसरी ओर 17 इस्लामी देशों ने सोमवार की ईद का एलान कर दिया है। सऊदी अरब की रायल कोर्ट की ओर से एलान किया गया कि शनिवार को चांद नहीं दिखाई दिया इसलिए रविवार को तीसवां रोज़ा और सोमवार को ईद है।

यमन, क़तर, सूमालिया, कुवैत, इमारात में भी संबंधित संस्थाओं ने सोमवार की ईद का एलान किया है। सूडान, सीरिया, फ़िलिस्तीन, मिस्र, लेबनान, ट्यूनीशिया सहित कुल 17 देशों ने सोमवार की ईद क एलान किया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स