May २४, २०२० १५:२९ Asia/Kolkata
  • ईरान सहित दुनिया के कई देशों में आज मनाई जा रही है ईद

ईरान और दूसरे कई इस्लामी देशों में आज रविवार 24 मई 2020 को ईद मनाई जा रही है।

कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य से संबन्धित निर्देशों का पालन करते हुए लोग ईद मना रहे हैं।  कोरोना के दृष्टिगत ईरान की राजधानी और प्रांतों के केन्द्रों में सार्वजनिक रूप में ईद की नमाज़ अदा नहीं की गई।  हालांकि नगरों, देहातों और बस्तियों की मस्जिदों में स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए ईद की नमाज़ पढ़ी गई।

ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी, उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी और संसद सभापति अली लारीजानी ने दुनिया भर के मुसलमानों को ईद की बधाई दी।  अपने बधाई संदेशों में इन नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि ईद की बरकत और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के प्रयासों से पूरी मानवता को शीघ्र ही कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी।

ईरान के अतिरिक्त सऊदी अरब, फ़ार्स की खाड़ी के देशों और विश्व के कई देशों में आज रविवार को ईद मनाई गई जबकि भारत में सोमवार 25 मई को ईद मनाई जाएगी।

टैग्स