May ०८, २०२१ ११:४० Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी जनता को अधिकार दिलाने का सिर्फ़ एक रास्ता, विश्व स्तर पर प्रतिरोध है, ईरानी राजदूत

भारत में ईरान के राजदूत ने विश्व क़ुद्स दिवस को अन्याय और नस्लभेद के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन कहा।

अली चगेनी ने शुक्रवार को, ज़ायोनी शासन और क्षेत्र के कुछ देशों की वादाख़िलाफ़ी का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऐसे समय जब अंतर्राष्ट्रीय क़ानून साम्राज्य, नाजायज़ क़ब्ज़े और नस्लभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष को लोक अधिकार बताता है, इस्राईली शासन और उसके पश्चिमी घटक, प्रतिरोध को आतंकवाद व चरमपंथ की संज्ञा देकर एक जटिल व भ्रष्ट वर्णन के ज़रिए, विश्व जनमत के ध्यान को इस्राईल के अपराधों से हटाने की कोशिश करते हैं और इस तरह वे वैध प्रतिरोध को अपराध दर्शाते हैं।

ईरानी राजदूत ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्य बताते हैं कि इस्राईली शासन ने कभी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं किया और फ़िलिस्तीनी जनता के अधिकारों को कथित शांति समझौते के बाद भी स्वीकार नहीं किया।

भारत में ईरानी राजदूत अली चगेनी ने बल दिया कि फ़िलिस्तीनी जनता को उसके अधिकार दिलाने का सिर्फ़ एक रास्ता है और वह विश्व स्तर पर प्रतिरोध है, इसी वजह से पूरी दुनिया में सभी न्याय प्रेमियों व आज़ादी के समर्थकों ख़ास तौर पर मुसलमानों के लिए, फ़िलिस्तीनी कॉज़ को ज़िन्दा रखने के लिए विश्व क़ुद्स दिवस ज़रूरी है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स