Oct ०५, २०२३ १२:२९ Asia/Kolkata
  • सीरियाई सेना का इदलिब में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ा हमला

सीरिया के  रक्षामंत्रालय ने घोषणा की कि सीरियाई सेना ने इदलिब के बाहरी इलाके में आतंकवादी गुटों के मुख्यालय को निशाना बनाया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना ने देश के उत्तर में स्थित इदलिब प्रांत के बाहरी इलाके में आतंकवादी गुटों के मुख्यालय को निशाना बनाया जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की कि सेना ने इदलिब के बाहरी इलाके में आतंकवादी मुख्यालयों को निशाना बनाया और उत्तरी अलेप्पो के बाहरी इलाक़े में दो ड्रोनों को मार गिराया।

अल-मयादीन चैनल के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हमा और इदलिब के उपनगरों में सीरियाई सेना के गांवों, कस्बों और ठिकानों पर आतंकवादी गुटों के बारम्बार के हमलों के जवाब में सेना ने आतंकवादियों के मुख्यालय, उनकी किलेबंदी और तोपखानों को निशाना बनाया।

उक्त बयान में कहा गया है कि इस हमले में आतंकवादियों के मुख्यालय और किलेबंदी और उनके मोर्टार गोले नष्ट हो गए जिसके परिणामस्वरूप अंसार अल-तौहीद आतंकवादी गुट से जुड़े कई आतंकवादी मारे गए और घायल हो गए।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि सीरियाई सेना ने अलेप्पो के उत्तरी बाहरी इलाके में दो आतंकवादी ड्रोनों को मार गिराया, जो सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स