Dec १९, २०२३ १०:३४ Asia/Kolkata
  • बश्शार असद ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध की सराहना की, प्रतिरोध के सिद्धांत पर बाक़ी हैं

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता गुटों के साहसिक प्रतिरोध की सराहना की है।

ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी जनता और प्रतिरोधकर्ता गुटों के साहसिक प्रतिरोध की प्रशंसा करते हुए सीरिया के राष्ट्रपति ने ज़ोर दिया कि प्रतिरोध की क़ीमत, सांठगांठ की क़ीमत से कम है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि प्रतिरोध, इस्राईली सेना को प्राप्त सभी समर्थन के बावजूद, उसकी नाक ज़मीन पर रगड़ने में कामयाब रहा।

उन्होंने बताया कि प्रतिरोध ने ज़ायोनी बंदियों के साथ किये गये अच्छे और सच्चे बर्ताव को जारी करके ज़ायोनियों के मिथक को तोड़ने में कामयाबी हासिल की।

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि हम प्रतिरोध के सिद्धांत पर क़ायम हैं और उसका पालन करते हैं तथा प्रतिरोध की क़ीमत, सांठगांठ की कीमत से कम है। बश्शार असद ने कहा कि आज का प्रतिरोध सभी अरब देशों की रक्षा करता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शत्रुओं के विरुद्ध असफलता और सांठगांठ कोई विकल्प नहीं, बल्कि आत्महत्या है। सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि फ़िलिस्तीन सीरिया की रक्षा करता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स