Feb २२, २०२४ १७:१४ Asia/Kolkata
  • तूफ़ान अल-अक़्सा की मार, इस्राईल फ़िलिस्तीन को मान्यता देने को तैयार नहीं

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता न देने के ज़ायोनी संसद के फ़ैसले की कड़ी निंदा की है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एक बयान में घोषणा की है कि फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता न देने का ज़ायोनी संसद का निर्णय, ज़ायोनियों की आक्रामक नीति को जारी रखने का एक प्रयास है।

बयान में यह भी कहा गया है कि यह फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों का उल्लंघन है जिसमें गरिमा और स्वतंत्रता भी शामिल है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रस्तावों का उल्लंघन है।

हमास आंदोलन ने कहा है कि फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य के रूप में मान्यता न देने का ज़ायोनी संसद का निर्णय, संयुक्त राष्ट्र संघ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन के लिए भी एक चुनौती है और यह देखना होगा कि वह इस ज़ायोनी हठ से कैसे निपटता है।

हमास ने घोषणा की है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मानवाधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों और प्रस्तावों के आधार पर फिलिस्तीनियों का समर्थन करना चाहिए।

ज़ायोनी संसद में विपक्ष के नेता लैपिड ने ज़ायोनी संसद के इस फैसले को इस्राईल के लिए ख़तरनाक बताया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स