Nov ०३, २०२३ १९:०० Asia/Kolkata
  • तनज़ानिया में लगी इस्राईल विरोधी प्रदर्शन पर रोक

अफ़्रीकी देश तंज़ानिया में इस्राईल के विरुद्ध किसी भी प्रकार के प्रदर्शन और रैली पर रोक लगा दी गई है।

तनज़ानिया की राजधानी दारुस्सलाम में फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों के समर्थन में निकाली जाने वाली शांतिपूर्ण रैली को वहां की पुलिस ने निकलने नहीं दिया। 

दारुस्सलाम में बहुत से युवा और स्वतंत्रताप्रेमी, फ़िलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए आज शुक्रवार को एक शांतिपूर्ण रैली निकालना चाहते थे लेकिन तंज़ानिया की पुलिस ने इसे होने नहीं दिया।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों के बाद से दुनिया के बहुत से देशों में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।  हालांकि कुछ यूरोपीय देशों में इसपर रोक लगाई गई है किंतु फिर भी वहां के लोग हर प्रकार का ख़तरा मोल लेकर ग़ज्ज़ावासियों के साथ अपनी सहानुभूति दर्शा रहे हैं। 

फ़िलिस्तीनियों के हित में समर्थन केवल इस्लामी देशों में मुसलमानों तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में विभिन्न धर्मों और विचारधाराओं के अनुयाई, ग़ज़्ज़ावासियों के समर्थन में सड़कों पर निकल रहे हैं। 

ग़ज़्ज़ा युद्ध को लेकर इस समय विश्व दो हिस्सो में बंट गया है।  अधिकाशं लोग फ़िलिस्तीन की अत्याचार ग्रस्त जनता के समर्थन में हैं जबकि मुट्ठी भर एसे भी है जो अत्याचारी अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों और उसकी हिंसक कार्यवाहियों को वैध दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं।  ग़ज़्ज़ा युद्ध में अबतक 9000 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और 32000 से अधिक घायल हो चुके हैं।  आज ग़ज़्ज़ा युद्ध का 28वां दिन है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स