Nov ११, २०२३ १८:०० Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल के भीषण लड़ाई जारी, दोनों ओर से बड़े हथियारों का इस्तेमाल

ग़ज़्ज़ा में अल-शेफ़ा अस्पताल के निकट इस्राईली सैनिकों और प्रतिरोधकर्ताओं के बीच लड़ाई तेज़ हो गई है जबकि ज़ायोनी सैनिक क्षेत्र पर बमबारी जारी रखे हुए हैं।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने इस बर्बर बमबारी के बारे में ज़ायोनी शासन को सचेत किया है और कहा है कि हम इस संबंध में अमेरिकी सरकार को ज़िम्मेदार मानते हैं।

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता गुट ग़ज़्ज़ा शहर में पांच से अधिक स्थानों पर इस्राईली सेना के साथ भीषण लड़ाई में व्यस्त हैं और इस्राईली सेना को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, तल अल-हवा और अल-शेफा अस्पताल के पश्चिमी क्षेत्रों में इस्राईली सैनिकों और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता गुटों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई चल रही है।

दूसरी ओर, ग़ज़्ज़ा के पश्चिमी क्षेत्र अल-नस्र में इस्राईली सैनिकों और प्रतिरोधकर्ताओं के बीच लड़ाई की खबरें हैं।

अल-क़स्साम ब्रिगेड ने कहा है कि उसके लड़ाकों ने नस्र क्षेत्र में एंटी-टैंक रॉकेटों से ज़ायोनी सेना के कई बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाया है।

फ़िलिस्तीन के स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि अल-शेफ़ा अस्पताल और अल-नस्र क्षेत्र के अलावा, संघर्षकर्ताओं और ज़ायोनी सेना के बीच ग़ज़्ज़ा के उत्तरी क्षेत्र बैते हानून शहर में भी भारी लड़ाई हो रही है जबकि पश्मिमी बैते लाहिया और अल-शाती कैंप के पश्चिमी क्षेत्रों में भी भीषण युद्ध चल रहा है।

ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध में तेज़ी के दौरान ज़ायोनी सूत्रों ने अल-शाती शिविर के केंद्र में इस्राईली सैनिकों के साथ संपर्क टूटने की ख़बर दी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स