Nov १२, २०२३ १९:२३ Asia/Kolkata
  • अतिग्रहणकारी इस्राईल के पाश्विक हमले आज 37वें दिन भी जारी रहे

जायोनी सैनिक अश्शेफा अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों पर कल से हमला और बमबारी कर रहे हैं। इस अस्पताल की बिजल कट गयी है और कल से उसकी सेवायें बंद हो गयी हैं।

अतिग्रहणकारी सेना ने गज्जा पट्टी का पूरी तरह से परिवेष्टन कर रखा है और गज्जा वासियों तक किसी प्रकार की मानवीय सहायता नहीं पहुंच रही है और जायोनी सैनिक गज्जा पट्टी में जमीनी कार्यवाही करके आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह एसी स्थिति में जब उन्हें फिलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों व जवानों का कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्यमंत्रालय ने घोषणा की है कि सात अक्तूबर से आरंभ होने वाले अलअक्सा तूफान में 11208 लोग शहीद हो चुके हैं जिनमें 4506 बच्चे, 3027 महिलायें और 678 लोग बड़ी उम्र के हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घायल होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 29500 हो गयी है जबकि हज़ारों की संख्या में लोग लापता हैं।

इसी बीच इज़्ज़ुद्दीन कस्साम ने कहा है कि आज उसने जायोनी सैनिकों के तीन टैंकों को गज्जा पट्टी में तबाह कर दिया। फिलिस्तीन के संघर्षकर्ता जवानों ने गत 37 दिनों के दौरान जायोनी सरकार के 150 टैंकों और बक्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया।

ज्ञात रहे कि दसियों हज़ार जायोनी अवैध अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्रों को छोड़कर भाग गये हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

 

टैग्स