Dec २८, २०२३ १५:४७ Asia/Kolkata
  • थक गया इस्राईल, हमास से समझौते की उम्मीद

ज़ायोनी शासन को क़ैदियों के आदान प्रदान के लिए हमास के साथ एक समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है।

ज़ायोनी अखबार येदीयेत अहारनोत ने बताया कि आने वाले दिनों में क़तर की मदद से क़ैदियों के आदान-प्रदान के समझौते के संबंध में इस्राईल, फ़िलिस्तीन के इस्लामी आंदोलन हमास के जवाब का इंतजार कर रहा है।

इस अखबार ने लिखा है कि इस्राईल में ऐसे किसी समझौते को लेकर फ़िलीस्तीन के इस्लामी आंदोलन हमास से कोई सकारात्मक जवाब की उम्मीद नहीं है जबकि तेल अवीव का मानना ​​है कि हमास आंदोलन पर सैन्य दबाव डालकर ही इसका सकारात्मक जवाब पाया जा सकता है।

ऐसी स्थिति में हमास आंदोलन ने बारम्बार इस बात पर ज़ोर दिया है कि ग़ज़्ज़ा के नागरिकों के ख़िलाफ़ बर्बर हमलों को रोके बिना ज़ायोनी शासन के साथ क़ैदियों की अदला-बदली पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स