May ०८, २०२१ १२:०६ Asia/Kolkata
  • मस्जिदुल अक़्सा में 70 हज़ार फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों को देख कर घबराया इस्राईल, फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों पर किया हमला, सैकड़ों घायल

ज़ायोनी फ़ौजियों ने शुक्रवार की रात को मस्जिदुल अक़्सा में नमाज़ पढ़ रहे फ़िलिस्तानियों पर हमला किया जिसमें सैकड़ों फ़िलिस्तीनी घायल हुए।

ज़ायोनी फ़ौजी, मस्जिदुल अक़्सा के प्रांगण में दाख़िल हुए और साउंड बम तथा आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए। ज़ायोनी सैनिकों के हमले में कम से कम 205 फ़िलिस्तीनी घायल हुए।

रिपोर्ट मिलने तक फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों और ज़ायोनी फ़ौजियों के बीच झड़प बाबुल आमूद तक फैल गयी थी।

बाबुल आमूद पूर्वी अल्क़ुदस का वह मोहल्ला है जहाँ के लोगों की पिछले 10 दिन के दौरान ज़ायोनी फ़ोजियों के साथ झड़प हुयी थी।

क़ुद्स के निवासियों का कहना है कि वे इस्राईल को क़दुस का यहूदीकरण नहीं करने देंगे। इसी तरह क़ुद्स के निवासियों का कहना है कि वह इस्राईल को मस्जिदुल अक़्सा को समय और स्थान की बुनियाद पर बांटने नहीं देंगे।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्वी अलक़ुद्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विश्व क़ुद्स दिवस पर 70 हज़ार से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों ने मस्जिदुल अक़्सा में नमाज़ पढ़ी।(MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स