Apr १४, २०२० २०:२३ Asia/Kolkata
  • स्पेन के बाद इटली में भी लाक डाउन नर्म कर दिया गया!

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या की दृष्टि से दूसरे बड़े देश स्पेन के बाद इटली ने भी लाक डाउन में नर्मी कर दी है। इटली कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर है।

इटली से पहले यूरोपीय देश स्पेन ने 13 अप्रैल को लाक डाउन नर्म करते हुए लाखों कर्मचारियों और मज़दूरों को काम पर जाने की अनुमति दे दी थी।

स्पेन में 13 अप्रैल से लगभग 40 लाख मज़दूर और कर्मचारी लगभग 5 सप्ताह के बाद काम पर गए और साथ ही सरकार ने वहां सीमित स्तर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी खोल दिया।

स्पेन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1 लाख 72 हज़ार से अधिक है जबकि 14 अप्रैल की शाम तक इस देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हज़ार से अधिक हो गई थी।

स्पेन के बाद इटली ने भी लाक डाउन में नर्मी का एलान करते हुए कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी।

सरकार ने लाक डाउन को नर्म करते हुए स्पोर्ट्स का सामान बेचने वाली दुकानों, खिलौनों की दुकानों और स्टेशनरी स्टोर्ज़ को भी खोलने की अनुमति दे दी थी जबकि सीमित स्तर पर ट्रांसपोर्ट को भी चलाने की अनुमति दे दी गई।

स्पेन और इटली की तरह दूसरे भी कुछ यूरोपीय देशों ने लाक डाउन को नर्म करते हुए कारोबारी क्षेत्रों को खोल दिया।

टैग्स