May २४, २०२० २०:५९ Asia/Kolkata
  • ईद के अवसर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी मुसलमानों को बधाई

पाकिस्तान में आज रविवार 24 मई को ईद मनाई जा रही है। 

ईद के अवसर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अलग-अलग संदेशों में लोगों को बधाई दी है।

इस अवसर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ़ अलवी ने कहा कि ईद का दिन यह संदेश लेकर आता है कि अगर मानवता त्याग, धैर्य और परोपकार जैसी विशेषताओं को अपना ले तो इस राह में ईश्वर भी हमारी सहायता करता है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना के संकट से ग्रस्त है।  कोरोना के सामने बड़ी शक्तियां भी कमज़ोर दिखाई दे रही हैं।  आरिफ़ अलवी के अनुसार इस मुकश्कि का मुक़ाबला स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए एकजुट होकर करना होगा।  उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर हमें अधिक से अधिक त्याग एवं परोपकार का प्रदर्शन करना चाहिए।

इसी अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी सभी मुसलमानों को ईद की बधाई दी।  उन्होंने कहा कि इस बार ईद के अवसर पर मानवता बहुत जटिल समस्या का सामना कर रही है।  इमरान ख़ान का कहना था कि ईद की खुशियों में निर्धनों और वंचितों को बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस का उल्लेख करते हुए कहा कि इस महामारी की रोकथाम का रास्ता, स्वास्थय नियमों का कड़ाई से पालन है।  

टैग्स