Jan ०७, २०२१ १२:५८ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी शिया मुसलमानों के नरंसहार के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का क्रम जारी, दिल्ली में धर्मगुुरुओं की आपात बैठक, लखनऊ में  हुसैनी टाइगर्स का ज़ोरदार प्रदर्शन

पाकिस्तान में 11 हज़ारा शिया मुसलमानों की नृशंस हत्या के बाद, इस भयानक अपराध की आलोचना और इसके ख़िलाफ़ होने वाले प्रदर्शनों का सिलसिला स्वयं पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देशों में जारी है। पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा और उनके नरसंहार के ख़िलाफ़ भारतीय शिया मुसलमानों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 3 जनवरी 2021 को तकफ़ीरी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के "मच" इलाक़े में एक कोयला खान पर हमला करके 11 शिया खान मज़दूरों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान में होने वाले शिया मुसलमानों के जनसंहार के ख़िलाफ़ जहां पाकिस्तान के विभिन्न इलाक़ों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं अब भारत में भी पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ होने वाले अत्याचारों के विरोध में एक बार फिर से आवाज़ उठने लगी है।

भारत की राजधानी दिल्ली में 11 पाकिस्तानी शिया मुसलमानों के नरसंहार की निंदा में हुए एक विरोध कार्यक्रम में शामिल धर्मगुरुओं, विद्वानों और आम लोगों ने एक सुर में पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों विशेषकर शिया मुसलमानों को सुरक्षा प्रदान करें।

इस विरोध कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि वर्षों से पाकिस्तानी शिया मुसलमानों को टार्गेट करके तकफ़ीरी आतंकवादी उनकी हत्या करते चले आ रहे हैं और इस देश की सरकार उन आतंकियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं करती है, जिससे यह अंदाज़ा होता है कि स्वयं पाकिस्तान की सरकार इस देश के शिया मुसलमानों के होने वाले नरसंहार में तकफ़ीरी आतंकियों के साथ बराबर की भागीदार है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दुनिया भर के मानवधिकार संगठनों से भी अपील की कि वह इस घटना का गंभीरता से संज्ञान ले।

वहीं भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी युवाओं की सबसे बड़ी संस्था हुसैनी टाइगर्स ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के नरसंहार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारी युवाओं ने जमकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नारे लगाए। हुसैनी टाइगर्स ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान सरकार ने 11 शिया मज़दूरों की हत्या में शामिल आतंकियों के ख़िलाफ़ जल्द कार्यवाही नहीं की तो वह दिल्ली में स्थित पाकिस्तान के दूतावास का घेराव करेंगा। हुसैनी टाइगर्स ने भारत सरकार से भी मांग की है कि वह अंतर्राष्ट्रीय मंच के ज़रिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए, ताकि वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों विशेषकर शिया मुसलमानों के नरसंहार को रोका जा सके। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स