Jul ०९, २०२२ ०८:२३ Asia/Kolkata
  • इस्लामी जगत में मतभेद फैलाने के प्रयास जारी, सतर्क रहने की ज़रूरतः रईसी

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने कहा है कि इस्लामी जगत में अशांति फैलाने के लिए दो हथकण्डों को प्रयोग किया जा रहा है मतभेद और तकफीरी आतंकवाद।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने शुक्रवार को पश्चिमी ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत की यात्रा में वहां के धर्मगुरूओं से भेंट की।

इस भेंट में उन्होंने मुसलमानों से सचेत रहते हुए कहा कि आपसी मतभेदों और तकफ़ीरी आतंकवाद के माध्यम से इस्लामी जगत को चोट पहुंचाई जा रही है।  उन्होंने कहा कि मुसलमानों के बीच मतभेदों को हवा देने जैसा काम पिछले कई वर्षों से इस्लाम के शत्रु कर रहे हैं।

इब्राहीमी ने कहा कि एसी स्थति में मतभेदों को दूर करना और मुसलमानों के बीच मतभेद फैलाने वाले कारकों को समाप्त करना बहुत ही महत्वपूर्ण काम है।  ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि  वर्तमान समय में पूरा इस्लामी जगत ब्रिटेन, अमरीका और ज़ायोनी शासन द्वारा पैदा किये जाने वाले षडयंत्रों का शिकार है।

उन्होंने कहा कि इस ओर इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने बहुत पहले सचेत कर दिया था किंतु इस बात को समझने में इस्लामी जगत को कुछ समय लगा।  इब्राहीम रईसी के अनुसार वरिष्ठ नेता ने इस संबन्ध में काफ़ी पहले चेतावनी दी थी।

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने वरिष्ठ नेता के हज संदेश की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनका यह संदेश मुसलमानों के बीच एकता और आध्यात्म का संदेश है जो बताता है कि वर्चस्ववादी शक्तियों के षडयंत्रों के मुक़ाबले में बहुत होशियार रहने की ज़रूरत है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स