Aug १२, २०२२ १२:१२ Asia/Kolkata
  • ईरानी पहलवान ने जीता गोल्ड मेडल लेकिन कह दी ऐसी बात कि लोगों की आंखों में आ गए आंसू + वीडियो

ईरान की फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम ने तुर्की के कोन्या शहर में आयोजित इस्लामिक सॉलिडेरिटी गेम्स के तहत कुश्ती प्रतियोगिताओं में 9 पदक जीते हैं।

ईरान प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार और गुरुवार को तुर्की के कोन्या शहर में आयोजित फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धाओं में ईरान ने पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीता है। इससे पहले बुधवार को ईरानी पहलवानों ने पहले भार वर्ग में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। इस प्रतियोगिता की एक ख़ास बात यह है कि 86 किलोग्राम वर्ग में ईरान के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अली करीमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को अपने तीन मैचों में एक भी अंक हासिल नहीं करने दिया। तीनों मैचों में उनके विरोधी शून्य अंक पर रहे। लेकिन इस बीच जिस बात ने सबके दिलों को छू लिया वह यह था कि जब अली करीमी अपना पदक लेने पहुंचे तो कर्बला में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की सेना के सेनापति हज़रत अब्बास के परचम को अपने हाथों में उठाए हुए थे। मेडल लेने का बात उन्होंने नम आंखों से इस बात पर अफ़सोस ज़ाहिर किया कि वह मुहर्रम की 9 और 10 तारीख़ को इस प्रतियोगिता के कारण कर्बला नहीं जा सके।

अली करीमी ने आगे कहा कि मेरा दिल चाहता था कि इन प्रतियोगिताओं के लिए मेरा नाम न लिया जाए और मुहर्रम के दिनों में मैं कर्बला की तीर्थ यात्रा पर जाऊं। ग़ौरतलब है कि इस्लामिक देशों के बीच एकजुटता की प्रतियोगिता तुर्की के कोन्या शहर में हो रही है। अंतर-इस्लामिक एकजुटता प्रतियोगिताओं की कार्यकारी समिति ने इन प्रतियोगिताओं के टेबल टेनिस और पैरा-टेबल टेनिस के लिए ईरान के सीमीन रेज़ाई को मुख्य रेफ़री के रूप में चुना है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स