Aug २७, २०२२ १३:२८ Asia/Kolkata
  • ईरानी खिलाड़ियों ने झंडे गाड़े, कई पदक जीते

ईरान की ताइक्वांडो फ़ेडरेशन के अनुसार, मुक़ाबलों का यह चरण शुक्रवार को वियतनाम के शहर होशीमीना में आयोजित हुआ जिसमें 28 देशों से आए 285 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ईरानी युवाओं की ताइक्वांडों टीम ने वियतनाम की मेज़बानी में आयोजित एशियन ताइक्वांडो चैपियनशिप के पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 रंगारंग पदक जीते।

इन मुक़ाबलों के लिए पहले दिन की समाप्ति पर ईरान से अमीर हुसैन मलकी, सौगंध शीरी, मुबीना नेमतज़ादे, पूने जाफ़र सालेही और इल्हाम हक़ीक़ी ने 5 स्वर्ण पदक जीते।

इसके अतिरिक्त ईरान से यासीन वलीज़ादे और मुहम्मद अमीन कारसाज़ ने 2 चांदी के पदक हासिल किए जबकि अन्य ईरानी खिलाड़ियों अमीर रज़ा क़ुरबानी और आरश वज़ीरी दोस्त दो कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स