Feb ०३, २०२० १५:१८ Asia/Kolkata
  • योरोपीय संघ के विदेश नीति प्रभारी तेहरान के दौरे पर, जेसीपीओए सहित विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा

योरोपीय संघ के विदेश नीति प्रभारी जोज़फ़ बोरल सोमवार की सुबह तेहरान आए। इस दौरे में वह ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे।

संवाददाता के मुताबिक़, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसवी ने बताया कि जोज़फ़ बोरल इस दौरे में परमाणु समझौते जेसीपीओए की ताज़ा स्थिति, ईरान-योरोप संबंधों और क्षेत्रीय मामलों की समीक्षा करेंगे।

अब्बास मूसवी ने कहा कि जोज़फ़ बोरल इस दौरे पर राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और संसद सभापति से भेंटवार्ता करेंगे।

जोज़फ़ बोरल स्पेन के वरिष्ठ कूटनयिक हैं जो 2004 से 2007 तक युरोपीय संसद के स्पीकर और स्पेन के विदेश मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2019 में फ़ेड्रीका मोग्रीनी की जगह योरोपीय संघ के विदेश नीति प्रभारी के रूप में काम शुरु किया है। (MAQ/N)

 

टैग्स