May १७, २०२४ १७:४६ Asia/Kolkata
  • यमन ने अमरीका के 32 मिलियन डॉलर के एक और ड्रोन का शिकार कर लिया/ स्पेन और बेल्जियम द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थन की सराहना

पिछले 24 घंटों में पश्चिम एशिया में कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, जैसे कि इराक़ के हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड के महासचिव ने हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख से टेलीफ़ोन पर बात की है, ग़ज़ा में इस्राईल के अपराधों का रेसिस्टेंस फ़्रंट ने मिसाइलों और ड्रोन विमानों से जवाब दिया है, यमन ने एक अमरीकी ड्रोन को मार गिराया है और बेल्जियम के गेन्ट विश्वविद्यालय ने इस्राईल के कई अनुसंधान केंद्रों के साथ सहयोग बंद कर दिया है।

नुसैरात और रफ़ह पर बमबारी

ज़ायोनी सेना ने जुमे को तड़के ग़ज़ा के केन्द्र में स्थित अल-नुसैरात रेफ़्यूजी कैम्प और रफ़ह शहर पर भीषण बमबारी की है।

इस दौरान, गुरुवार को फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़ा युद्ध में अब तक 35,272 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

ग़ज़ा युद्ध को शुरू हुए 224 दिन हो चुके हैं। इस युद्ध को दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे भयानक मानवीय त्रासदी क़रार दिया जा रहा है। इस युद्ध में शहीद और ज़ख़्मी होने वालों में 70 फ़ीसद बच्चे और औरते हैं। वहीं 10,000 लोग अभी लापता हैं।

इराक़ के हिज़्बुल्लाह रेसिस्टेंस फ़्रंट के महासचिवः फ़िलिस्तीन की मदद में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

अबू हुसैन अल-हमीदावी ने हमास के प्रमुख इस्माईल हनिया के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत में फ़िलिस्तीनी क़ौम के प्रतिरोध की सराहना करते हुए कहा है कि हम अपने फ़िलिस्तीनी भाईयों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इराक़ के इस्लामी रेसिस्टेंस फ़्रंट ने ईलात को निशाना बनाया है

जुमे को तड़के इराक़ी रेसिस्टेंस फ़्रंट ने इस्राईल के दक्षिण में ईलात पर ड्रोन हमला किया है। इराक़ी रेसिस्टेंस का कहना है कि ईलात के उम्मे-अल-राशराश इलाक़े में एक रणनीतिक लक्ष्य पर हमला किया गया है।

यमन ने अमरीका के एक ड्रोन विमान को मार गिराया

यमनी सेना ने जुमे को तड़के अमरीका के एमक्यू-9 रीपर ड्रोन विमान को मार गिराया। यमनी सूत्रों का कहना है कि इस ड्रोन को अल-ख़सीफ़ इलाक़े में मार गिराया गया है। यह ड्रोन जनरल एतिमेक्स कंपनी द्वारा निर्मित है, जिसकी क़ीमत 32 मिलियन डॉलर है। इससे पहले नवम्बर में भी यमन ने एक एमक्यू-9 रीपर का शिकार किया था।

यमन ने स्पेन की प्रशंसा की है

स्पेन ने इस्राईल के लिए हथियार ले जाने वाले एक जहाज़ को अपनी एक बंदरगाह पर लंगर डालने की इजाज़त नहीं दी। उसके इस क़दम की यमन ने प्रशंसा की है। यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के उप संचार मंत्री नसरुद्दीन आमिर ने स्पेन के इस क़दम की सराहना करते हुए सभी देशों से अपील की है कि इस्राईल के साथ किसी तरह का परिवहन सहयोग न करें। गुरुवार को मेडरिड ने कहा था कि इस्राईल के लिए हथियार ले जाने वाले एक जहाज़ को देश की बंदरगाह पर लंगर डालने की इजाज़त नहीं दी गई। स्पेन ने ग़ज़ा पर इस्राईल के हमलों की निंदा भी की है और स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश की स्थापना के समर्थन का एलान किया है।

बेल्जियम की गेन्ट यूनिवर्सिटी ने इस्राईल के अनुसंधान केन्द्रों के साथ सहयोग बंद करने का एलान किया है

गेन्ट यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थन में विशाल प्रदर्शन के बाद, इस यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को इस्राईल के अनुसंधान केन्द्रों के साथ संबंध तोड़ने का एलान कर दिया। यह यूनिवर्सिटी अब ऐसे किसी भी इस्राईली अनुसंधान केन्द्र से सहयोग नहीं करेगी, जो हथियारों के उत्पादन में भूमिका निभाता है। msm

टैग्स