May १३, २०२१ १०:०२ Asia/Kolkata
  • ईरान और पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देशों में आज ईद तो भारत और इराक़ में होगी शुक्रवार को...

इस्लामी गणतंत्र ईरान और पाकिस्तान सहित दुनिया के अनेक देशों में ईदुल फ़ित्र बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जबकि भारत और इराक़ सहित कई देशों में चांद नज़र नहीं आया जिसकी वजह से वहां शुक्रवार को ईदुल फ़ित्र है।

बुधवार की रात वरिष्ठ नेता के कार्यालय से चांद की पुष्टि किए जाने के बाद से ही ईरान में ईदुल फ़ित्र का जश्न शुरू हो गया था और लोग एक दूसरे को बधाईयां देने लगे थे। 

उधर इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मुस्लिम देशों को ईदुल फ़ित्र की बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुस्लिम देशों के नेताओं के संयुक्त प्रयासों से दुनिया के मुसलमानों के बीच भाईचारे, दोस्ती और बंधुत्व का बंधन और भी मज़बूत होगा। 

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईदे फ़ित्र, अपनी प्रवृत्ति की ओर लौटने और रोज़ेदारों और नेक बंदों की ख़ुशी का दिन है जिन्होंने पवित्र रमज़ान के दिनों में अपनी आत्माओं को पवित्र किया। 

राष्ट्रपति रूहानी ने मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बधाई देते हुए आशा जताई है कि इस ईद की कृपा की वजह से दुनिया में कोरोना महामारी को अच्छी तरह नियंत्रित कर लिया जाएगा। (AK) 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स