Oct २८, २०२३ ११:२७ Asia/Kolkata
  • क्या इस्राईल का समर्थन, अमेरिका को भारी पड़ेगा, सीरिया और इराक़ में सैन्य ठिकानों पर हमले तेज़

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के जारी वहशी हमलों और अमरीका द्वारा इन हमले के समर्थन के बीच इराक़ और सीरिया में अमरीकी सैन्य अड्डों पर हमले तेज़ हो गये हैं।

कई सूत्रों ने सीरिया में अमेरिकी क़ब्ज़े वाले बेस और हवाई अड्डे पर ड्रोन और मिसाइल हमले की सूचना दी है।

तस्नीम न्यूज एजेंसी के अनुसार, इन स्रोतों ने बताया कि अमेरिकी आक्रमणकारियों के अड्डे को सीरिया के उत्तरी क्षेत्र दैरिज़्ज़ूर के अल-उमर आयल फ़ील्ड के इलाक़े में निशाना बनाया गया।

इन सूत्रों के अनुसार, अतिग्रहणकारी सेनाओं ने ड्रोन को नष्ट करने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे और ड्रोन ने उनके लक्ष्यों पर हमला किया।

अल जज़ीरा ने अल-उमर बेस के अंदर एक बड़े विस्फोट की सूचना दी जो अमेरिकी सेना द्वारा नियंत्रित किया जाता है, यह बेस सीरिया के दैरिज़्ज़ूर के पूर्व में स्थित है।

उधर तुर्किए की अनातोलिया समाचार एजेंसी ने बताया कि अमरीकी सैन्य अड्डे पर ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली 10 मिसाइलें दागी गईं। रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले में कई अमेरिकी सैनिक मारे गए या घायल हुए और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स