Oct २०, २०२३ १४:४६ Asia/Kolkata

फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों और जघन्य अपराधों का एक महत्वपूर्ण नतीजा, फ़िलिस्तीन के समर्थन में इस्लामी सरकारों और राष्ट्रों के बीच आम सहमति के रूप में सामने आया है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के पाश्विक हमलों के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया में रोष व्यक्त किया जा रहा है और लगभग हर देश में इस्राईल की बरबरता के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं। ईरान के विभिन्न शहरों में हमले की शुरुआत से ही लगातर प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान सहित सभी शहरों और क़स्बों के मुख्य चौराहों और स्क्वायर्स पर माताओं ने अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन किए और फ़िलिस्तीनी माताओं और उनके बच्चों के साथ अपनी सहृदयता व्यक्त की।

इस्राईल के अपराधों के अब तक अनेक परिणाम सामने आए हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण नतीजा, फ़िलिस्तीन के समर्थन और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा में मुस्लिम देशों और सरकारों के बीच आम सहमति के रूप में सामने आया है।

दुनिया भर के अनेक मुस्लिम देशों में जनता फ़िलिस्तीन का झंडा  हाथों में लेकर फ़िलिस्तीनियों विशेषकर ग़ज़्ज़ा के लोगों के प्रति अपना समर्थन का एलान कर रहे हैं। पाकिस्तान में होने वाले प्रर्दशन में शामिल लोगों ने अपना ग़ुस्सा कुछ इस तरह से ज़ाहिर किया।

जॉर्डन, इराक़ और लेबनान सहित कुछ मुस्लिम देशों में जनता ने ख़ासकर जॉर्डन की जनता ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में ज़ायोनी दूतावास पर हमला जबकि इराक़ और लेबनान में लोगों ने अमेरिकी दूतावास के सामने इकट्ठा होकर अपना रोष व्यक्त किया और अमेरिका को इस अपराध में भागीदार क़रार देकर निंदा की।

सरकारी स्तर पर भी विश्व व्यवस्था में अहम देशों और अधिकांश मुस्लिम देशों के अधिकारियों ने ज़ायोनी शासन के अपराधों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने सऊदी अरब के शहर जेद्दा में एक आपातकालीन बैठक की।

इस बैठक के घोषणापत्र में ग़ज़्ज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक के निवासियों के ख़िलाफ ज़ायोनी शासन के युद्ध अपराधों की तत्काल समाप्त किया जाए, फ़िलिस्तीन का मुद्दा इस्लामी जगत का मह्वपूर्ण मुद्दा है और ग़ज़्ज़ा को मानवीय सहायता भेजने की आवश्यकता सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया।

इन सब बातों से यह इशारा मिलता है कि फ़िलिस्तीन का मुद्दा मुस्लिम देशों और सरकारों के लिए एक महत्वपूर्ण और अहम मुद्दा है जिसकी कोई भी सरकार अनदेखी नहीं कर सकती। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स